2 बहनों के एक ही दिन में उजड़े सुहाग, रो-रोकर बुरा हाल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 10:57 AM (IST)

तरनतारन(रमन): जिले के गांव कोट धर्म चंद कलां में एक छोटे भाई की तरफ से अपने दो सगे बड़े भाइयों के किए कत्ल दौरान एक ही घर में शादी करके आई 2 सगी बहनों के सुहाग एक ही दिन उजड़ गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शौक की लहर दौड़ पड़ी है, जिसके साथ किसी भी घर में रोटी नहीं बनी। गौर हो कि इस घटना के बाद मृतकों की दोनों पत्नियां एक-दूसरे के गले लग रोतीं हुई भगवान को कोसतीं नजर आ रही थीं, जिसको देख मौके पर मौजूद लोग और रिश्तेदार अपने आंसुओं को रोकने में असफल रहे।

जानकारी के अनुसार तरनतारन के गांव कोट धर्म चंद कलां में अपनी जमीन के पास बसाए घर में 70 वर्षीय बुजुर्ग बहाल सिंह और उसकी 68 वर्षीय पत्नी परमजीत कौर अपने बड़े बेटे दिलबाग सिंह और छोटे बेटे लाल सिंह के साथ उनके परिवारों के साथ इकठ्ठा रह रहे थे, जबकि सबसे छोटा बेटा मनजिंदर सिंह अपने परिवार के साथ अलग रह रहा था।

पूरे परिवार की इकट्ठी 10 किले जमीन की बांट भी मनजिंदर सिंह और उसकी पत्नी के कलेश के कारण करीब 6 महीने पहले हुई थी, जिसके बाद जमीन में लगे पेड़ों की बांट को लेकर मनजिंदर सिंह आज अपने पिता बहाल सिंह के साथ झगड़ा करने लग पड़ा। जब इसका दोनों बेटों दिलबाग सिंह (45) और लाल सिंह (40) की तरफ से विरोध किया गया तो मनजिंदर सिंह ने अपनी लाइसैंसी रिवाल्वर के साथ गोलियां चलाते हुए दोनों बड़े भाइयों को खत्म कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग मां-बाप ने शायद यह कभी भी सोचा नहीं होगा कि एक-एक मोती पिरो बनाई गई परिवार की माला को एक दिन में उनका ही बेटा तोड़कर रख देगा।

Vatika