चुनावी रंजिश : मौजूदा कांग्रेसी सरपंच के साले की हत्या

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 08:41 AM (IST)

बटाला/कादियां(बेरी, जीशान, स.ह.): गांव दौलतपुर के अकाली दल के पूर्व सरपंच ने मौजूदा सरपंच के घर पर हमला कर उसके साले को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार हाल ही में हुए पंचायती चुनाव दौरान गांव दौलतपुर में मुख्य टक्कर अकाली दल बादल व कांग्रेस पार्टी में थी। इस चुनाव में पूर्व अकाली सरपंच हार गया व कांग्रेस प्रत्याशी इन्द्रजीत सिंह चुनाव जीत कर गांव दौलतपुर का सरपंच बन गया।

हार से बौखलाए पूर्व अकाली सरपंच नेबदला लेने के लिए अपने साथियों सहित गाड़ी में कांग्रेसी सरपंच इन्द्रजीत सिंह के घर की तरफ रवाना हो गया। मौजूदा सरपंच अपने घर के बाहर गली में अपने साले नवदीप सिंह, भुपिंदर सिंह व जोबनप्रीत सिंह निवासी गांव रियाड़ पत्ती के साथ खड़ा था, तभी उक्त पूर्व सरपंच ने इन पर हमला करते हुए पहले अपनी बोलैरो गाड़ी की सीधी टक्कर नवदीप सिंह को मार दी । इसके बाद में सभी ने मिलकर उक्त चारों पर हमला कर दिया। 

वहीं सरपंच नवदीप सिंह के सिर पर मूसल से किए गए प्रहारों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी तीनों गंभीर घायल हो गए जिन्हें तुरंत उपचार हेतु बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जोबनप्रीत सिंह की हालत को देखते हुए उसे अमृतसर रैफर कर दिया है। डी.एस.पी. कादियां संजीव कुमार ने इन्द्रजीत सिंह सरपंच के बयान कलमबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

swetha