क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों के हत्या मामले में नया मोड़, अब एक अन्य महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 12:12 PM (IST)

पठानकोट(धर्मेंद्र ठाकुर): क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या मामले में पुलिस ने एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डी.एस.पी. रवीन्द्र सिंह ने बताया कि 19-20 अगस्त की रात क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार के घर पर कीलिंग गैंग की ओर से परिवार पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। 

इस हमले में घायल हुए अशोक कुमार और उसके बेटे कौशल की इलाज दौरान मौत हो गई थी जबकि 3 अन्य मैंबर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जबकि हमले में 14 लोग शामिल थे। इस मामले में अब एक महिला को पठानकोट पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है, जिसे मुक्तसर पुलिस द्वारा काबू किया गया था। 

20 अगस्त को हुई थी वारदात
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के हलका सुजानपुर के गांव थरियाल में रहते करीबी रिश्तेदार का लुटेरों द्वारा 20 अगस्त को कत्ल कर दिया गया। लुटेरों ने रात को घर में हमला करके सुरेश रैना के परिवार के 5 सदस्यों को घायल कर दिया था, इस वारदात में रैना के फूफा की मौत हो गई थी। इसके बाद फूफेरे भाई कौशल की भी इलाज दौरान मौत हो गई थी। 

Sunita sarangal