पंजाब के इस शहर में अपराध पर नहीं कोई रोक, 24 घंटों में तीसरी वारदात को दिया अंजाम

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 02:22 PM (IST)

अमृतसर(जशन) : पुतलीघर क्षेत्र के अंतर्गत आते क्षेत्र ग्वाल मंडी में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक महिला का शव उसके घर से मिला। मृतका की पहचान कामिनी देवी (62) के तौर पर हुई है। महिला का शव उसके घर से लटका हुआ मिला है और उसकी दुकान में जो सामान था, वह काफी अस्त‌-व्यस्त व बिखरा पड़ा हुआ था। 

जानकारी के अनुसार मृतका की घर के नीचे करियाना की एक छोटी दुकान थी। ऊपर वाले कमरे में वह अपने भतीजे के साथ रहती थी। पता चला है कि गत दिवस उसका भतीजा किसी काम के चलते शहर से बाहर कहीं गया था। मौके पर पहुंची महिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि जैसे शव‌ लटका मिला और दुकान का सामान बिखरा था उससे साफ जाहिर होता है कि किसी आपराधिक छवि के नशेड़ी व्यक्ति ने लूट करने की आशंका के तहत इस सारी वारदात को अंजाम दिया है।

वहीं क्षेत्रवासियों का कहना था कि मृतका बेहद मिलनसार स्वभाव की थी। सभी लोग दिन व रात किसी भी समय जरूरत अनुसार उसे बुला कर दुकान खुलवा लेते थे। क्षेत्रवासियों ने बताया कि वह कल घर में अकेली थी। इसी के चलते किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। लोगों को हत्या का पता तब चला जब उसने रोजाना की तरह अपनी दुकान नहीं खोली। 

मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने सभी सबूत जुटाए और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला पुलिस उच्च अधिकारी का कहना था कि हत्या के असल कारणों का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने आशंका जताई है कि क्षेत्र का ही कोई नशेड़ी लूट की नीयत से रात को उसके घर में घुसा होगा। मृतका ने उसे पहचान लिया होगा और इसके बाद नशेड़ी ने उसकी हत्या कर दी होगी। फिलहाल पुलिस ने सभी एंग्लों पर जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal