बिजनैस में लाखों रुपए का घाटा होने से परेशान व्यापारी ने एक झटके में खत्म किया पूरा परिवार

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 12:19 PM (IST)

बठिंडा (विजय): बठिंडा  के सबसे पॉश एरिया ग्रीन सिटी फेस-2 में वीरवार दोपहर बाद करीब 3:30 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेडिंग बिजनैस में लाखों रुपए का घाटा होने से परेशान 41 वर्षीय व्यापारी दविन्द्र गर्ग ने अपनी 32 बोर की लाइसैंसी रिवाल्वर से अपनी 38 वर्षीय पत्नी मीना गर्ग, 14 वर्षीय बेटे आरूष व 10 वर्षीय बेटी मुस्कान की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद उसी रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले मृतक दविन्द्र ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने फाइनांस का काम करने वाली एक महिला समेत 9 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। घटनास्थल पर पहुंचे एस.एस.पी. भूपिंद्र जीत सिंह विर्क ने बताया कि मरने से पहले मृतक ने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें 8-9 लोगों के नाम लिखे हैं और पैसों के लिए परेशान करने का आरोप भी लगाया है। वहीं एस.एस.पी. ने सुसाइड नोट में लिखे किसी नाम का जिक्र नहीं किया और बताया कि यह जांच का विषय है जबकि सभी 9 लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा। 

बिटक्वाइन में घाटा पडऩे पर शहर की सबसे महंगी कालोनी में बनी कोठी बेची थी
जानकारी के अनुसार मृतक ने शहर की सबसे महंगी कालोनी पंचवटी में कोठी तैयार की थी जिस पर 8 से 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे लेकिन कुछ समय पहले बिट्क्वाइन में घाटा पडऩे पर उसने कोठी बेच दी थी।  पिता हेमराज ने बताया कि सुबह 11 बजे उसकी बेटे के साथ बातचीत हुई थी लेकिन उस समय ऐसा कुछ भी नहीं था, फिर अचानक ही उसने यह कदम उठा लिया जिससे उसका हंसता-खेलता परिवार मातम में डूब गया। शवों को नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोनू महेश्वरी की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में पहुंचाया। 

Vatika