जालंधर में बड़ी वारदात, सरेआम युवक को उतारा मौ/त के घाट
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 02:40 PM (IST)
जालंधर : जालंधर में सरेआम युवक की तेजधार हथियारों से हत्या कर देने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार थाना फिल्लौर के अधीन आते गांव अकालपुर में आधा दर्जन के करीब हमलावरों के तेजधार हथियारों से व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान जगतार सिंह (37) के रुप में हुई है।
खबर मिली है कि देर रात हमलावरों ने जगतार सिंह को घर के बाहर बुलाया और उस पर हमला कर दिया। इलाके में शोर सुन कर लोग इकट्ठा हुए पर तब कर हमलावर फरार हो गए थे। गंभीर रुप से घायल जगतार को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे लुधियाना रैफर कर दिया। लुधियाना में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्क काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here