Shocking: पंजाब शादी करवाने आई 72 वर्षीय अमेरिकी महिला की बेरहमी से ह+त्या
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 04:54 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब में शादी करवाने आई 72 वर्षीय अमेरिकी नागरिक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, लुधियाना जिले के गांव किला रायपुर में अमेरिकी नागरिक महिला रुपिंदर कौर पंधेर का कत्ल कर उसकी लाश को कोयलों की आग में जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई। आरोप है कि कत्ल के बाद आरोपी ने महिला की हड्डियां एक नाले में फेंक दीं। मृतका की हत्या करने वाले कथित आरोपी की पहचान मल्ला पत्ती किला रायपुर निवासी सुखजीत सिंह सोनू के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक सोनू ने कबूल किया कि उसने यह हत्या महिमा सिंह वाला गांव के इंग्लैंड निवासी एनआरआई चरणजीत सिंह ग्रेवाल की साजिश के तहत की। इसके एवज में उसे विदेश ले जाने और भारी रकम देने का वादा किया गया था। गौरतलब है कि सुखजीत सिंह सोनू ने 18 अगस्त को डहलौं पुलिस को शिकायत दी थी कि कुछ अज्ञात लोग उसके घर में पिछले 2–3 महीनों से रह रही रुपिंदर कौर को उस वक्त अज्ञात जगह ले गए जब वह शिकायत दर्ज करवाने से करीब 10 दिन पहले कनाडा जाने के लिए दिल्ली गया था।
इससे पहले मृतका की बहन कमल कौर खैहरा ने रुपिंदर का फोन बंद मिलने के चार दिन बाद, 28 जुलाई को भारत में अमेरिकी दूतावास से दखल की मांग की थी। फिलहाल डहलौं पुलिस ने आरोपी सुखजीत सिंह सोनू को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर मृतका की हड्डियां और हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा बरामद किया है।