मां से हुई लड़ाई का बदला लेने के लिए बेटे ने कर दिया कांड

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 02:13 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब : एक युवक की हत्या करने के आरोप में थाना सदर श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में मृतक की मां ने बताया कि उसका बेटा पहले नशे का आदी था और अब नशा छोड़ चुका था और थोड़ी-बहुत शराब भी पीता था। दीपक की दोस्ती उसके गांव के ही जस्सा सिंह पुत्र हरनाम सिंह के साथ थी। दीपक कुमार पोती को दुकान से चीज दिलवा कर घर वापिस आ रहा था तो जस्सा सिंह की मां उसके बेटे से लड़ाई करने लगी और गाली-गलौज की। यही नहीं उसने दीपक कुमार की गर्दन में टिफिन मारा पर इस पर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।         

शिकायतकर्ता ने बताया कि जस्सा सिंह का एक और भाई करनवीर सिंह उर्फ ​​मंगा भी है, जिसे शक था कि दीपत कुमार ने उसकी मां किरन को अपशब्द कहे है। इस कारण करणवीर सिंह दीपक से रंदिश रखता था। गत 28 जुलाई की रात 8 बजे दीपक कुमार अपने घर से बाहर गया जो करीब 11 बजे तक वह वापस नहीं आया। इसके बाद परिवार ने उसकी तलाश की। इस दौरान जब वह गांव के छप्पड़ से कुछ पीछे थे तो उन्होंने देखा कि करणवीर सिंह दीपक कुमार पर ईंट से वार कर रहा है। जब वह मौके पर पहुंचे तो करणवीर सिंह मौके से फरार हो गया। मृतक की मां के बयान पर थाना सदर मुक्तसर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News