Punjab: 3 दिनों में खत्म हुई नई नवेली दुल्हन की दुनिया,सुबह इस हालत में...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 09:57 AM (IST)

नाभा (खुराना): पंजाब के ब्लॉक नाभा से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां गांव चौधरीमाजरा निवासी हरविंदर सिंह के बेटे संदीप बावा (24) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव में मिला। मृतक संदीप बावा की 3 दिन पहले ही शादी हुई थी। घर में खुशी का माहौल अब मातम में बदल गया है। वहीं, 3 दिन पहले जिस लड़की की शादी हुई थी उसकी दुनिया भी सूनी हो गई है।

man who had been married for just 3 days

मृतक के पिता हरविंदर सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले ही संदीप बावा की शादी हुई थी। बीती रात गांव के ही युवक ने  उसे फोन करके बुलाया और अपने साथ ले गया।  संदीप पूरी रात घर नहीं लौटा और सुबह उसका शव मिला।

PunjabKesari

नाभा सदर थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह सामराऊ ने बताया कि युवक का शव गांव में ही मिला है। मौत कैसे हुई, इस संबंधित जांच जारी है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। युवक की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News