घर के बाहर महिला को दी दर्दनाक मौ/त, घिनौना मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:22 PM (IST)
संगरूर: जिले से एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। एक महिला से रंजिश रखने वाले व्यक्ति ने उसे दिल दहला देने वाली मौत दी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने महिला के ऊपर पिकअप गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मृतक महिला की पहचान भजनो देवी (उम्र 50) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी राज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक महिला के बेटे सुखचैन ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी गली में ही एक बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर रह था। उसकी हरकत की वीडियो बनाकर उन्होंने पंचायत में दिखा दी। आरोपी इस बात रंजिश रख रहा था। आरोपी पहले से ही घर के बाहर घात लगाकर बैठा था, जैसे ही उसकी मां घर से बाहर निकली तो आरोपी ने उस पर पिकअप गाड़ी चढ़ा दी और मौके से फरारा हो गया।
थाना सिटी के एसएचओ ने बताया कि दोनों परिवार में पिछले काफी समय से रंजिश चल रही थी। लेकिन इनमें राजीनाम हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

