पंजाब सरकार के फरमान के बाद बसों से गायब हुए ''म्युजिक सिस्टम''

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 01:20 PM (IST)

लुधियाना(मोहिनी): पंजाब सरकार जनता के प्रति कितनी सचेत है, इसकी उदाहरण इस बात से मिलती है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निर्देश जारी किए हैं कि बसों में अब से लच्चर गाने नहीं चलेंगे। उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग और पुलिस अधिकारियों को लच्चर गीत चलाने वाली बसों का चालान करने को कहा है। सरकारी और प्राइवेट बसों में चलने वाले गीतों से सफर कर रहे यात्रियों को भी परेशानी होती थी। अब ट्रांसपोर्ट विभाग ने इन आदेशों के बाद कमर कस ली है और हर बस को चैक किया जा रहा है।

ए.टी.ओ. केसरपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने चंडीगढ़ रोड पर कई बसों को चैक किया लेकिन अब डर के कारण बस प्रबंधकों ने म्युजिक सिस्टम ही बंद करवा दिए हैं। जिन बसों को चैक किया गया उनमें कोई सिस्टम नहीं लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि यह मुहिम इसी तरह जारी रहेगी। 

Edited By

Sunita sarangal