Punjab से Delhi जाने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर, फायदे में रहेंगे आप
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 01:05 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब से दिल्ली जाने वालों के लिए जरूरी खबर है। 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक 3 दिन दिल्ली में Lockdown जैसे हालात रहेंगे। दरअसल, G20 समिट का आगाज होने जा रहा है, जिस कारण पूरी दिल्ली में तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष और शीर्ष अधिकारी इस समिट में दिल्ली पहुंच रहे है। इसके चलते दिल्ली में कुछ पाबंदियां लागू रहेंगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीन दिन के लिए सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है, जिसके तहत सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। यहां तक कि सभी होटल और गेस्ट हाउस पर भी पाबंदी लगाई गई है लेकिन जो लोग वहां पहले से मौजूद है, उन्हें कोई दिक्कत परेशानी नहीं होगी। लेकिन अगर घुमने का प्लान हैं तो उसे तुरंत रोक दें क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से इंडिया गेट और आसपास के सभी पर्यटन स्थलों को बंद रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे स्टेशन खुले रहेंगे लेकिन धौलाकुआं की तरफ NH-48 पर कोई भी गाड़ी का मूवमेंट नहीं होगी। यह भी पता चला है कि10 सिंतबर सुबह 5 बजे से 1 बजे तक दिल्ली के कई रास्ते भी बंद रह सकते हैं।
वहीं समिट दौरान दिल्ली में मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं होगी। साथ ही 24 घंटे हेल्पलाइन एक्टिव रहेगी, इसी के साथ मेडिकल इमर्जेंसी वाहनों को मुख्य जगहों पर तैनात किया जाएगा।