NABARD ने किसानों के कर्ज प्रवाह के लिए पंजाब को 1500 करोड़ रुपए की दी मंजूरी

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 10:37 PM (IST)

चंडीगढ़ः राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने पंजाब के लिए 1,500 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। कोरोना वायरस महामारी के बीच राज्य सहकारी बैंकों के जरिए किसानों को लगातार कर्ज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह राशि दी जा रही है। 

नाबार्ड की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के 25,000 करोड़ रुपए के देश भर में विशेष नकदी सुविधा (एसएलएफ) राज्य सहकारी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) को उपलब्ध कराने का हिस्सा है। साथ ही इसके जरिये यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को कोरोना वायरस संकट के दौरान कृषि कार्यों के लिए ऋण मिलता रहे। संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक (पंजाब क्षेत्रीय कार्यालय) पीएस बिन्द्रा ने कहा, ‘‘नाबार्ड ने 1,500 करोड़ रुपए को मंजूरी दी है। इसमें से 1,000 करोड़ रुपए पंजाब राज्य सहकारी बैंक और 500 करोड़ रुपए पंजाब ग्रामीण बैंक को देने को मंजूरी दी गई है।''

Mohit