नाभा के सरकारी स्कूल में कोरोना की Entry, जारी हुए ये आदेश

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 05:47 PM (IST)

नाभा : पंजाब सरकार द्वारा स्कूल खुलते ही कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 

गुरुवार को नाभा के  सरकारी माडल हाई स्कूल में एक छटी कक्षा की छात्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। इस मौके पर स्कूल के मुख्य अध्यापक जीवन कुमार शर्मा ने कहा कि उक्त छात्रा की माता बीमार थी और वह भी पॉजिटिव पाई गई थी।  

जिसके बाद सभी स्कूल को सैनीटाईज़ करवाने के बाद चार दिनों के लिए बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि नाभा के सरकारी माडल हाई स्कूल में करीब 1300 विद्यार्थी अपनी शिक्षा हासिल कर रहे हैं।
 

Content Writer

Vatika