नाभा हेड कांस्टेबल मर्डर केस: दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश में छापेमारी जारी

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 10:01 PM (IST)

नाभा: पंजाब के नाभा में हेड कांस्टेबल की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वारदात में शामिल अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद था।

जानकारी के अनुसार मृतक हेड कांस्टेबल का कुछ व्यक्तियों के साथ आर्थिक लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन इसी मुद्दे पर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हिंसक झड़प में बदल गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि 5 से 6 आरोपियों ने मिलकर हेड कांस्टेबल पर हमला किया, जिसमें गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों तथा स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से दो आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 
अमनदीप सिंह नाभा की पुड्डा कॉलोनी के रहने वाले थे और पटियाला सिविल लाइन थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। आरोपियों ने सरेआम बाजार में अमनदिप सिंह पर किरच (तेजधार हथियार) से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News