नाभा जेल ब्रेक मामला: मास्टर माइंड रमनजीत सिंह रोमी कोर्ट में पेश

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 11:04 AM (IST)

पटियाला/नाभा (बलजिंदर, भूपा):  रमनजीत रोमी को पंजाब पुलिस ने आज शुक्रवार सुबह 3 बजे नाभा की अदालत में पेश किया, जहां 20 मिनट की बहस के बाद माननीय अदालत ने रमनजीत रोमी को नाभा की नई जिला जेल में न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।

उल्लेखनीय है कि नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह रोमी को भारत सरकार के अनुरोध पर पंजाब पुलिस द्वारा हांगकांग से देश लाया गया था, जिसका नेतृत्व एसपी हरविंदर सिंह विर्क कर रहे थे। टीम में डीएसपी दविंदर अत्री, डीएसपी विक्रम बराड़ के अलावा कई SHO हैरी बोपाराय, रोनी सल्ल भी शामिल थे। रमनजीत रोमी जो कि 2018 में हांगकांग की जेल में बंद था।  

अब कोर्ट के अगले आदेश तक वह नाभा की नई जिला जेल में रहेंगे। पंजाब पुलिस वीरवार शाम 5 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रात 9 बजे के बाद दिल्ली से पंजाब के लिए रवाना हुई और सुबह 3 बजे नाभा पहुंची।  जहां भारी पुलिस बल की सुरक्षा में रमनजीत रोमी को पहले अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, उसके बाद सिविल अस्पताल नाभा में रोमी का मेडिकल भी करवाया गया।

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सुबह 4 बजे रमनजीत रोमी को नाभा की नई जिला जेल में भेज दिया। बता दें कि नाभा जेल ब्रेक मामले में अब मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल को दोबारा बनाया जा रहा है जिसके चलते मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल को फिलहाल बंद कर दिया गया है और अब कैदियों को नाभा की नई जिला जेल में भेजा जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News