नाभा जेल ब्रेक कांडःगैंगस्टर को पनाह देने वाला NRI गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 12:40 PM (IST)

मोगा (आजाद): जिला पुलिस ने नाभा जेल ब्रेक कांड के गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह सेखों तथा उनके अन्य साथियों को पनाह देने वाले भगौड़े आस्ट्रेलिया सिटीजन (एन.आर.आई.) कुलतार सिंह उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया है। 

इस संबंध में एस.पी.आई. वजीर सिंह खैहरा ने बताया कि गत 27 नवम्बर, 2016 को नाभा जेल में 15-20 अज्ञात व्यक्ति, जिनमें से 3-4 पुलिस की वर्दी में थे, अंधाधुंध फायरिंग कर जेल में बंद आतंकवादी हरमंदर सिंह मिंटू, कश्मीर सिंह निवासी गलवडी, गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह सेखों, कुलप्रीत सिंह नीटा दयोल, अमनदीप सिंह ढोटिया, हरजिंद्र सिंह उर्फ विक्की गौंडर को जेल से भगा कर ले गए थे। 
 

इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक पटियाला व जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गुप्त सूचना के आधार पर मोगा जिले के गांव ढुडीके में कुलतार सिंह गोल्डी के पास छिपे हुए गुरप्रीत सिंह सेखों, मनवीर उर्फ मनी निवासी मुदकी (फिरोजपुर), राजविंद्र सिंह उर्फ राजू सुल्तान निवासी गांव मंगेवाला मोगा, कुलविंद्र सिंह उर्फ टिमरी निवासी सिधाना (बठिंडा) को 12 फरवरी, 2017 को छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। इस दौरान उनसे असला तथा छीनी गई कारें व जाली पहचान-पत्र भी बरामद हुए थे। पुलिस जांच में पता चला कि कुलतार सिंह उर्फ गोल्डी तथा गुरविंद्र सिंह गौरी निवासी मोगा को पता होने के बावजूद भी उन्होंने नाभा जेल ब्रेक कांड के गैंगस्टर्स को पनाह दी।

swetha