नाभा का प्रसिद्ध उद्योगपति ओम जिंदल गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 08:22 PM (IST)

नाभा (जैन): स्थानीय प्रसिद्ध उद्योगपति व पंजाब भाजपा के पूर्व प्रदेश एग्जैक्टिव मैंबर ओम प्रकाश जिंदल को कोतवाली पुलिस ने आज शाम गिरफ्तार कर लिया, जिस की डी.एस.पी. अत्री ने पुष्टि की है, पर पुलिस अधिकारी ने विवरण नहीं दिए।