नाभा के यूवक की वतन वापसी, बताया कैसे किया यहां तक सफर तय

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 02:04 PM (IST)

नाभा (खुराना): यूक्रेन पर रूस की तरफ से लगातार किए जा रहे हमले भयानक रूप धारण कर रहा है। इसी दरमियान युक्रेन में फंसे भारत के विद्यार्थियों की तरफ से लगातार भारत सरकार से मांग की जा रही है कि उनको जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाए। ‘आपरेशन गंगा ’ के अंतर्गत यूक्रेन में फंसे भारतियों की वतन वापसी जारी है। आज यूक्रेन से नाभा पहुंचे भारती सिंह ने खुशी जाहिर करते कहा कि वह केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने मुफ्त में युक्रेन से भारत जहाज में लाया। भारती सिंह के परिवार ने अपने लाडले पुत्र का मुंह मीठा करवाकर अपनी खुशी जाहिर की।

यूक्रेन में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई करने गए भारती सिंह को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसे इस तरह भारत वापस लौटना पड़ेगा। रूस और यूक्रेन के आपसी युद्ध ने सभी विद्यार्थियों की आशायों पर पानी फेर दिया। वह अपनी जान पर खेल कर भारत को लौट रहे हैं। इन में से एक नाभा का भारती सिंह जो आज भारत के 250 विद्यार्थियों के साथ सफर करके नाभा पहुंचा। इस मौके भारती सिंह के पिता रणधीर सिंह और माता जसबीर कौर ने बताया कि वह बहुत चिंतित थे और रोजाना अपने बेटे को फोन करते थे। दिन प्रतिदिन हालात खराब होने के कारण परेशान थे परन्तु उनका बेटा घर वापस आया है, वह केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हैं।

भारती सिंह ने बताया कि यूक्रेन के हालात खराब होते जा रहे हैं, क्योंकि वहां रहने का कोई बढ़िया इंतजाम नहीं है। जब वहां एयर स्ट्राईक होती थी तो व बंकरों में छिप जाते थे। अब हालात ओर ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। वह जल्दी आ गया क्योंकि बार्डर नजदीक था तथा 9 किलोमीटर चल कर रास्ता तय करके वहां पर पहुंचा जहां बसों के द्वारा एयरपोर्ट के लिए भेजा गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News