नवचेतना द्वारा अडॉप्ट की गई मेधावी छात्रा गौरी को 1 साल का वजीफा और स्टेशनरी देकर किया गया सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 05:24 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : नवचेतना बाल भलाई कमेटी द्वारा अध्यक्ष सुखधीर सिंह सेखों और महासचिव सुरिंदर सिंह कंग के नेतृत्व में लगातार बाल अधिकारों  के लिए और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला के अंतर्गत संस्था द्वारा मेधावी बच्चियों और जिनके माता-पिता नहीं है की शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अडॉप्ट किया जा रहा है, ताकि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को सिर्फ एक स्लोगन ना बनाकर इसे हकीकत में बदला जा सके। कमेटी के अध्यक्ष सुखधीर सिंह सेखों ने बताया कि 4 साल पहले गौरी जो कि सरकारी प्राइमरी स्कूल अयाली कला में पढ़ रही थी की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नवचेतना द्वारा जिम्मेदारी ली गई थी। इस जिम्मेदारी को निभाते हुए आज नवचेतना के चेयरमैन परमजीत सिंह पनेसर और कैप्टन वीके स्याल के नेतृत्व में टीम नवचेतना द्वारा  गौरी को 1 साल का वजीफा, स्कूल ड्रेस, स्टेशनरी और अन्य सामान देकर सम्मानित किया गया। नवचेतना वीमेन फ्रंट की अध्यक्ष वंदना शर्मा, महासचिव पूनम अरोड़ा और चेयरमैन हरदेव कौर ने बताया कि जब तक गौरी पढ़ना चाहेगी तब तक नवचेतना द्वारा इस बच्ची और अडॉप्ट की गई अन्य बच्चियों की सहायता जारी रहेगी। अन्य केलावा इस अवसर पर लीगल एडवाइजर विक्रम सिंह, मुकेश सैनी, गुरप्रीत गरेवाल, सुखविंदर सिंह, दलजीत सिंह, राजेश ढींगरा, जगदीश सिंह के साथ नवचेतना विमेन फ्रंट से हरदेव कौर, नैंसी बजाज, शशि ढींगरा, दविंदर कौर भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vicky Sharma

Recommended News

Related News