तस्वीरेंः सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा संतघाट से श्री बेर साहिब तक निकाला नगर कीर्तन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 09:14 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(सोढी): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव मौके शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से श्री मूलमंत्र स्थान गुरुद्वारा श्री संतघाट साहिब से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब तक अलौकिक नगर कीर्तन निकाला गया। इसमें भारी संख्या में संगत शामिल हुई। नगर कीर्तन के शुभारंभ समय गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के ग्रंथी भाई हरजिन्द्र सिंह ने अरदास की। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र-छाया और पांच प्यारों की अध्यक्षता में सजाए गए इस नगर कीर्तन के आरंभ मौके शिरोमणि कमेटी के प्रमुख सचिव डा. रूप सिंह ने फूलों के साथ सजी सुन्दर बस में सजाई सुनहरी श्री पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप सुशोभित किया। 

आरंभता से पहले तख्त श्री पटना साहिब के जत्थे. सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर, शिरोमणि कमेटी की पूर्व अध्यक्षा बीबी जागीर कौर, मुख्य सचिव डा. रूप सिंह, जत्थे. जरनैल सिंह डोगरांवाल, बीबी गुरप्रीत कौर रूही, जत्थे. सरवन सिंह कुलार व भाई महिन्द्र सिंह यू.के. प्रमुख गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था बर्मिंघम की ओर से पांच प्यारों और निशानची सिंहों को गुरु बख्शीश सिरोपे भेंट किए गए। यह नगर कीर्तन शहीद ऊधम सिंह चौक से गुरुद्वारा गुरु का बाग सिंह, चौक चेलियां, रेलवे स्टेशन रोड से पुरानी दाना मंडी, सरकारी गर्ल्ज स्कूल रोड, सदर बाजार से गुरुद्वारा अंतरयाम्ता साहिब रोड से होते हुए गुरुद्वारा श्री बेर साहिब शाम को पहुंचा। इस बार पैदल ही संगत की ओर से भारी संख्या में सहभागिता की गई, जबकि विभिन्न पड़ावों पर संगत ने नगर कीर्तन का स्वागत फूलों की वर्षा कर किया। 

नगर कीर्तन में गतका पार्टियों की ओर से सिख शस्त्र कला के जौहर दिखाए गए। नगर कीर्तन के गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में पहुंचने पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह व अन्य प्रमुख शख्सियतों सहित बड़ी संख्या में संगत ने स्वागत किया। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी मैंबर जत्थे. गुरबचन सिंह करमूवाला, बीबी गुरप्रीत कौर रूही, जत्थे. जरनैल सिंह डोगरांवाल, जत्थे. सरवन सिंह कुलार, भाई मनजीत सिंह, जत्थे. अमरीक सिंह कोटशमीर, भाई गुरचरन सिंह ग्रेवाल, जत्थे. अवतार सिंह, भाई राजिन्द्र सिंह मेहता, भाई अमरजीत सिंह चावला, जत्थे. अमरीक सिंह, जत्थे. बलदेव सिंह, जत्थे. खुशविन्द्र सिंह भाटिया, सहित विभिन्न धार्मिक जत्थेबंदियां, विभिन्न स्कूलों, कालेजों का स्टाफ व विद्यार्थी और संगत उपस्थित हुई। 










Edited By

Sunita sarangal