अवैध कालोनी बनने के बाद खुली नगर निगम की नींद, हो रही यह चर्चा
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 02:15 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम कमिश्नर द्वारा नक्शा पास करवाए बिना बनने वाली बिल्डिंग या कालोनी को वार्निंग दिए बिना ग्राउंड लेवल पर ही तोड़ने संबंधी दिए गए निर्देशों को बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी लागू करने को तैयार नहीं है, बल्कि बिल्डिंग या कालोनी बनने के बाद उसके खिलाफ खानापूर्ति की जा रही है जिसका सुबूत बुधवार को जोन डी के एरिया बाडेवाल में देखने को मिला
जहां मेगनेट रिजॉर्ट के सामने स्थित अवैध कालोनी की सड़क को नुकसान पहुंचाने के अलावा सीवरेज कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। इस संबंधी नगर निगम द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के मुताबिक अवैध कालोनी की जानकारी स्टाफ को फील्ड में चेकिंग के दौरान मिली थी।
जबकि असलियत यह है कि नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों की नींद अवैध कालोनी बनाने के बाद खुली है जिसके लिए फील्ड स्टाफ की मिलीभगत के अलावा गलत तरीके से फीस जमा करवाने की रसीद काटने की चर्चा हो रही है जिसका फायदा उठाकर कालोनी का मालिक सड़क बनाने के अलावा अवैध रूप से सीवरेज का कनेक्शन जोड़ने में कामयाब हो गया। इस मामले बारे में कमिश्नर व अन्य आला अधिकारियों के पास शिकायत पहुंची तो जोन डी की टीम द्वारा आनन फानन में अवैध कालोनी की सड़क को नुकसान पहुंचाने के अलावा सीवरेज कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।
साउथ सिटी में सिद्धवा नहर के किनारे अवैध रूप से बन रहे कॉम्प्लेक्स का फुटपाथ तोड़ने तक सिमटी कार्रवाई
जोन डी के अधीन आते इलाके में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई की बजाय खानापूर्ति होने का मामला एक दिन में लगातार दो बार देखने को मिला जिसके तहत साउथ सिटी जी ब्लाक में सिद्धवा नहर के किनारे रहे कॉम्प्लेक्स का फुटपाथ तोड़ने तक कार्रवाई सिमट कर रह गई। इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण नगर निगम से नक्शा पास करवाए बिना किया जा रहा है, जिसे लेकर बिल्डिंग ब्रांच द्वारा पिछले साल चालान काटने की कार्रवाई की गई थी लेकिन जब जुर्माना लगाने की बारी आई तो बिल्डिंग नगर निगम की लिमिट के बाहर होने का खुलासा हुआ जिसे लेकर नगर निगम द्वारा गलाड़ा के पाले में गेंद डाल दी गई।
जबकि गलाड़ा द्वारा नगर निगम को साथ लगते एरिया में स्थित बिल्डिंग को रेगुलर करने की पॉलिसी लागू करने की सलाह दी गई। इस संबंधी फैसला न होने की आड़ में कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गया है और नगर निगम अधिकारियों द्वारा अपने पुराने स्टेंड के उल्ट फीस जमा करवाने की कोशिश की जा रही है जिसे लेकर सरकार के पास पहुंची शिकायत को लेकर रिपोर्ट भेजने के लिए बुधवार को फुटपाथ तोड़ने की खानापूर्ति की गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here