राजस्व रिकार्ड में फेरबदल करने का मामला, नायब तहसीलदार व सेवामुक्त पटवारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 01:15 PM (IST)

बठिंडा/चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने गुरुवार को बलविंद्र सिंह नायब तहसीलदार सरदूलगढ़ और जगजीत सिंह जग्गा पटवारी (सेवामुक्त) को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की गिरफ्तारी 2017 में शुरू हुई एक जांच में तथ्यों के सामने आने के बाद की गई है। मामला बठिंडा जिले की तहसील नथाणा में पड़ते गांव सेमा की शामलात जमीन से जुड़ा है। विजिलेंस के प्रवक्ता के मुताबिक साल, 2017 में दर्ज विजिलेंस जांच के दौरान यह सामने आया कि उक्त बलविंद्र सिंह नायब तहसीलदार सरदूलगढ़ (तत्कालीन कानूनगो) और जगजीत सिंह तत्कालीन पटवारी राजस्व हलका सेमां द्वारा राजस्व विभाग के रिकार्ड में फेरबदल करके गांव सेमां, तहसील नथाणा जिला बठिंडा की करीब 28 एकड़ शामलात जमीन में प्राइवेट लोगों को मालिक और खुदकाश्त बना दिया गया। 

उक्त पटवारी द्वारा कानूनगो बलविंद्र सिंह के साथ मिलीभगत के जरिए जमाबंदी 2005-06 में प्राइवेट लोगों को काश्तकार से मालिक बना दिया गया और बाद में इन मालिकों ने यह शामलात जमीन गिरवी रखकर बैंकों से लाखों रुपए के कर्जे हासिल कर लिए। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों को सबूत सामने आने पर इस मुकद्दमे में आरोपी नामजद करके गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में उक्त शामलात जमीन के नाजायज बने मालिकों को भी बतौर आरोपी नामजद किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में उक्त आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो थाना बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून और भारतीय दंडावली के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila