नायब तहसीलदार परीक्षा: परीक्षार्थियों को इन बातों का रखना होगा ख्याल

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 09:19 AM (IST)

जालंधर: 18 जून को पंजाब की नायब तहसीलदार की होने वाली परीक्षा पंजाब सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है। भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाब लोक सेवा आयोग के माध्यम से करवाई जाने वाली यह पहली परीक्षा दूसरी बार हो रही है। गत वर्ष मई महीने में हुई इस परीक्षा में धांधली हुई थी जिसके चलते यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके चलते पंजाब सरकार ने इस बार विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं जिनमें प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में दाखिल होने से पहले बायोमैट्रिक मशीन से गुजरना होगा और उसके बाद उसके प्रवेश पत्र पर होलोग्राम भी लगेगा ताकि किसी प्रकार की हेराफेरी की गुंजाइश न रहे।

नायब तहसीलदार के 78 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 70,000 के करीब परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा पत्र कहीं भी लीक न हो इसके लिए पी.पी.एस.सी. द्वारा ‘तीन परत’ के सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं और विशेष एहतियात बरती जा रही है। इस परीक्षा ने तीसरी सरकार देख ली है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सरकार में नायब तहसीलदारों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुए थे। बाद में कोरोना काल के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार बनी तो उस काल में भी परीक्षा नहीं करवाई जा सकी। अब भगवंत मान की तीसरी सरकार है जो यह परीक्षा दूसरी बार करवाने जा रही है। 21 साल बाद नायब तहसीलदारों की भर्ती के लिए परीक्षा होने जा रही है। 

पंजाब और चंडीगढ़ में विभिन्न परीक्षा केंद्र स्थापित 

इस परीक्षा के लिए पंजाब और चंडीगढ़ में विभिन्न परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस परीक्षा को लेकर पी.पी.एस.सी. द्वारा पंजाब और चंडीगढ़ में परीक्षा करवाने वाले स्टाफ और पुलिस के साथ विशेष बैठक भी की जा रही है। पी.पी.एस.सी. द्वारा 13 जून को चंडीगढ़ के 26 सैक्टर स्थित मेडिस्पा केंद्र में स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी गई थी जबकि पंजाब के विभिन्न स्थानों पर भी ऐसी ट्रेनिंग हुई थी। इस बार की परीक्षा में खास बात यह है कि कोरोना को नजरअंदाज किया जा रहा है। 

परीक्षा करवाने वाले केंद्रों को पहले प्रति परीक्षार्थी 30 रुपए देना तय किया गया था जिसमें पीने के लिए पानी के साथ-साथ मास्क, सैनीटाइजर, थर्मामीटर इत्यादि का खर्च भी शामिल था। अब इस बजट को कम करके प्रति परीक्षार्थी 20 रुपए कर दिया गया है जबकि इस बार की ट्रेनिंग बैठक में पहले की तरह परीक्षा केंद्रों के 
स्टाफ ने परीक्षा करवाने के बदले प्रत्येक निरीक्षक को सिर्फ 600 रुपए देने को कम बताते हुए विरोध किया जबकि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को सिर्फ 300 रुपए ही दिए जाने हैं।

परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान 

1. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी को एंट्री से पहले बायोमैट्रिक मशीन से अपने अंगूठे के निशान देने पड़ेंगे। उसकी पुष्टि होने के बाद उसके प्रवेश पत्र पर पी.पी.एस.सी. द्वारा जारी होलोग्राम लगाया जाएगा। 
2. परीक्षार्थी अपने साथ घड़ी नहीं ले जा सकेगा। पहले डिजिटल घड़ी पर पाबंदी थी परंतु अब डिजिटल तथा एनालॉग घड़ियां ले जाने पर भी रोक है। यह पाबंदी स्टाफ पर भी लगाई गई है। 
3. परीक्षा केंद्र के अंदर सभी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर पाबंदी होगी। अवहेलना करने पर परीक्षार्थी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज होगा और उसे परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News