नकोदर कारोबारी और गनमैन का हत्या मामला : पंजाब सरकार ने परिवार को सौंपी आर्थिक मदद

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 07:41 PM (IST)

जालंधर (सुधीर) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व डी.जी.पी. गौरव यादव के निर्देशों पर ए.डी.जी.पी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने मारे गए पंजाब पुलिस के कांस्टेबल मनदीप सिंह के परिवार को 2 करोड़ रुपए (प्रत्येक 1 करोड़ रुपए) के दो चैक सौंपे। शाहकोट के गांव कोटली गजरां निवासी कांस्टेबल मनदीप सिंह (32) मृतक कपड़ा व्यापारी भूपिंदर सिंह उर्फ ​​टिम्मी के साथ गनमैन के तौर पर तैनात था। 7 दिसंबर को नकोदर में हमलावरों के साथ गोलीबारी के दौरान एक बहादुरी भरे कार्य में वह गोली लगने से शहीद हो गया। 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनके सर्वोच्च बलिदान के बाद शहीद के परिवार को सम्मान के रूप में 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। 2 करोड़ रुपए की राशि में राज्य सरकार द्वारा अनुग्रह राशि के रूप में 1 करोड़ रुपए शामिल हैं जबकि 1 करोड़ रुपए के बीमा कवर का एक और भुगतान एच.डी.एफ.सी. बैंक द्वारा किया जाएगा। जालंधर रेंज आई.जी. गुरशरण सिंह संधू यहां शाहकोट के गांव कोटली गजरां में गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब में आयोजित शहीद के अंतिम अरदास भोग समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।

इस मौके पर ए.डी.जी.पी. अर्पित शुक्ला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपए का चैक सौंपा है, जबकि 1 करोड़ रुपए का एक और चैक शहीद परिवार को पंजाब पुलिस कर्मियों की कल्याण नीति के तहत दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके सर्वोच्च बलिदान के कारण मनदीप सिंह के नाम की सिफारिश राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार (मरणोपरांत) के लिए भी की गई है। वहीं डी.जी.पी. गौरव यादव ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है और शहीद परिवार को पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News