नकोदर-जालंधर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, मंजर देख कांप उठेगी रूह
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 11:58 AM (IST)

जालंधर (सुनील/सोनू/वरिंदर): जालंधर-नकोदर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गए और 2 गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान जश्नदीप और लक्की के रूप में हुई है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
खबर मिली है कि 4 युवक एक्टिवा पर सवार होकर नकोदर माथा टेकने जा रहे थे। इस दौरान नकोदर हाईवे पर एक्टिवा सवार 4 युवकों की ट्राले से टक्कर हो गई। यह दसा इतना भयानक था कि हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 अन्य युवक घायल हो गए।
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना लांबडा पुलिस पहुंची है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here