कोरोना वायरस के नाम पर कोरियर कंपनी वालों ने भी मचाई लूट

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 05:37 PM (IST)

नवांशहर: नवांशहर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक बुजुर्ग की मौत होने के बाद राज्य में दहशत तथा भय का माहौल बना हुआ है लेकिन कुछ कोरियर कंपनी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने से नहीं चूक रहीं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवांशहर जिले से काफी लोग विदेशों में जाकर बसे हैं। कल एक व्यक्ति को कनाडा कोरियर भेजना था तथा उसमें अपने लोगों के लिए उसने दस्ताने तथा मास्क भेजने थे। कोरियर कंपनी ने उससे उस पैकेट की दुगुनी कीमत वसूल की। विदेश में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि वहां भी आवश्यक वस्तुओं की कमी हो गई है जिसके कारण अपनों की मदद के लिए पंजाब के लोग जरूरी सामान भेज रहे हैं। दूसरी ओर राज्य में ऐसे हालात में लोग एक दूसरे की मदद को आगे आए हैं तथा कुछ गैर सरकारी संगठन जगह-जगह चौकों पर मास्क बांटते नजर आए।
 

Vaneet