नंगल Gas Leak : मौके पर पहुंचे शिक्षा मंत्री बैंस, लोगों से की ये अपील

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 01:15 PM (IST)

नंगल : नंगल में प्राईवेट स्कूल के पास गैस लीक होने के मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस मौके पर पहुंचे है। उनके द्वारा हालातों का जायजा लिया गया। इसके साथ ही उन्होंने गैस की चपेट में आए बच्चों और अध्यापकों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है और लोग किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि हालत काबू में हैं और बड़ा हादसा टल गया है।

शिक्षा मंत्री बैंस ने कहा कि इस मामले को लेकर गहराई से जांच की जाएगी गलती चाहे प्राइवेट या निजी किसी भी संस्थान की हो किसी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहर वासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। जानकारी मिली है कि घटना के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई और बच्चों को घर पहुंचाया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच शुरु कर दी गई है। 

आपको बता दें कि नंगल के एक प्राईवेट स्कूल नजदीक इंडस्ट्री से गैस लीक होने पर कई बच्चे और अध्यापक प्रभावित हो गए। इसके बाद स्कूली विद्यार्थियों और अध्यापकों को सांस लेने में दिक्कत आ गई। पीड़ित बच्चों और अध्यापकों को तुरंत नंगल के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash