सीमा पर पाकिस्तान से चल रहे नार्को रैकेट का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 06:02 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य में चलाए गए युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान के तहत कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने सीमा पर पाकिस्तान से चल रहे नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जिसमें पुलिस ने राहुल सिंह कालू, गुरमुख सिंह व वीरेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1 किलो हैरोइन व 45.19 लाख की ड्रग मनी बरामद की गई। यह खुलासा आज डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव ने किया।

इस संबंध में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पत्रकारों को बताया कि इनपुट थी कि राहुल उर्फ कालू किराए का घर लेकर रह रहा है और वहां से वह अपने तस्करी के धंधे को ऑपरेट कर रहा है, जिस पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से 510 ग्राम हैरोइन व 30.10 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की।

वहीं उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि राहुल टोनी जर्मन के संपर्क में था और सीमा पर पाकिस्तान से आने वाली नशीले पदार्थों की खेप आगे सप्लाई करता है। वहीं दूसरी तरफ थाना वेरका की पुलिस ने गुरमुख सिंह व वरिंदर सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 500 ग्राम हैरोइन व 15.19 लाख की ड्रग मनी रिकवर की। आरोपियों के कब्जे से एक ड्रोन भी रिकवर किया गया। तीनों आरोपियों को माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News