नारकोटिक सैल ने करोड़ों रुपए की हेरोइन की बरामद

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 06:40 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): एंटी नारकोटिक्स सैल फिरोजपुर की पुलिस ने इंस्पैक्टर एसएचओ परमिंदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में बीएसएफ 116 बटालियन के साथ मिलकर बी.ओ.पी. बस्ती रामलाल के एरिया से ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 12 किलो 850 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 64 करोड़ 25 लाख रुपए है। 

यह जानकारी देते हुए एस.एस.पी.  भगीरथ सिंह मीणा ने आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 19 मई 2021 हो परमिंदर सिंह बाजवा और उनकी टीम ने  हरपाल सिंह पुत्र चरणजीत सिंह वासी गांव गंदू किलचा को 180 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था जिसे अदालत में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था।

उन्होंने बताया कि एस.पी. रतन सिंह बराड़ और डी.एस.पी. रविंदर पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गए कथित तस्कर ने पुलिस के समक्ष माना के उसने भारत पाक बॉर्डर फ़िरोज़पुर की पी.ओ.पी. बस्ती रामलाल के एरिया में कटीली तार के पार पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवा कर छुपा कर रखी है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर इंस्पैक्टर परमिंदर सिंह बाजवा और बीएसएफ 116  बटालियन ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए गेट नंबर 179 बुरजी नंबर 179/2-एस के पास प्लास्टिक की बोरी में छुपा कर रखी हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी ने बताया कि  पकड़े गए तस्कर के खिलाफ थाना ममदोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिससे आगे की पूछताछ की जा रही है।  

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News