प्रधानमंत्री के गुरदासपुर आगमन को लेकर प्रभात झा व श्वेत मलिक ने किया रैली स्थल का दौरा

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 09:29 AM (IST)

गुरदासपुर/चंडीगढ़(हरमनप्रीत, विनोद, शर्मा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब फेरी को लेकर भाजपा व अकाली दल की संयुक्त बैठक गुरदासपुर में हुई। 3 जनवरी सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी अपनी 2019 की चुनावी रैलियों का आगाज शहीदों व गुरुओं की धरती गुरदासपुर से कर रहे हैं।   |

इसी उपलक्ष्य में भाजपा-अकाली दल गठबंधन की संयुक्त बैठक गुरदासपुर में हुई। बैठक में प्रदेश भाजपा के प्रभारी प्रभात झा विशेष रूप में उपस्थित हुए। जिसमें अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक सहित भाजपा व अकाली दल के प्रमुख नेताओं के साथ तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। 

रैली स्थल का दौरा करके वहां सभी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए प्रमुख नेताओं ने कार्यकत्र्ताओं को रैली संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए।  2019 के लोकसभा चुनावों से पहले इस रैली को मोदी की पहली रैली के रूप में माना जा रहा है। सुखबीर बादल व श्वेत मलिक के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों, मोर्चों व सैलों के प्रमुखों को इस रैली की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस अवसर पर पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा, अश्वनी शर्मा, मनोरंजन कालिया, पूर्व स्पीकर निर्मल सिंह काहलों, दलजीत सिंह चीमा, प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश राठौर आदि उपस्थित थे। 

Vatika