खूनी हाईवे के नाम से फेमस है यह नैशनल हाईवे,2007 से अब तक गई 349 जानें

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 10:42 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): रामा मंडी चौक ही नहीं बल्कि एन.एच.-1 खूनी हाईवे के नाम से फेमस होता जा रहा है। पिछले 11 सालों में विधीपुर फाटक से लेकर परागपुर तक मात्र 14.5 किलोमीटर में  415 एक्सीडैंट हो चुके हैं ।इनमें 349 लोगों की जानें जा चुकी हैं। कमिश्नरेट पुलिस ने 7 थानों में 415 केस दर्ज किए हैं जबकि 43 केसों में 174 की कार्रवाई की गई है। 

हाल ही में रोड सेफ्टी कमेटी की मीटिंग में पानीपत-जालंधर सिक्सलेन प्रोजैक्ट के पैंडिंग होने की चर्चा चली थी। यह भी मुद्दा उठा था कि प्रोजैक्ट के पूरा न होने के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जानें जा रही हैं। ऐसे में प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस को जल्द से जल्द 2007 से लेकर 2018 तक हुए सड़क हादसों की लिस्ट तैयार करने को कहा था। ट्रैफिक पुलिस ने लिस्ट तैयार की तो रौंगटे खड़े करने वाले तथ्य सामने आए। सबसे ज्यादा एक्सीडैंट 2016 में हुए। 

2016 में 51 सड़क हादसों में 45 लोगों की जान चली गई और 14 लोग घायल हो गए। सबसे कम एक्सीडैंट 2011 में हुए। 21 सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत गई जबकि 4 लोग घायल हुए। थाना डिवीजन नंबर 1, 3, 8, नई बारादरी, कैंट, सदर व रामा मंडी में इन हादसों संबंधी केस दर्ज हैं।  इन 11 सालों में 43 केस धारा 174 के अधीन हुए। यह भी चर्चा है कि प्रशासन अब प्रोजैक्ट को तैयार करने वाली कंपनी को आड़े हाथों लेने के लिए तैयारी कर रहा है। 

 

साल      एक्सीडैंट   मौतें     घायल
2007 28 29 08
2008 33 25 11
2009 30 20 28
2010 25 21 04
2011 21 17 04
2012 24 21 05
2013 25 17 09
2014 37 31 11
2015 27 23 04
2016 51 45 14
2017 41 37 11
2018 30 20 12


 

swetha