लुधियाना गैंगरेप मामला: राष्ट्रीय महिला आयोग ने DGP को लिखा पत्र, जाहिर की ये नारजगी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 04:26 PM (IST)


लुधियाना।  गैंगरेप के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम बुधवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए लुधियाना पहुंची। महिला आयोग ने की तीन मेंबरर्स की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने घटना स्थल का दौरा किया। इसके बाद कमेटी ने पीड़ित लड़की और पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत की। आयोग ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि गैंगरेप की घटना को चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित लड़की के अदालत में 164 के तहत बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने इस बाबत पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने दिल्ली से जारी एक बयान में यह भी कहा है कि जब तक गैंगरेप के सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक आयोग की टीम लुधियाना में ही रहेगी।डीजीपी को लिखे पत्र में राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा है कि इस घटना को चार दिन बीत चुके हैं जबकि जांच अधिकारी ने अभी तक पीड़ित लड़की के बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। यह सरासर धारा 164 (5A)का उल्लंघन है। आयोग ने डीजीपी से आग्रह किया है कि वह जांच अधिकारी को पीड़ित लड़की के बयान दर्ज करवाने के आदेश जारी करें। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिन्हें अदालत ने सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जबकि अन्य आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

ये है मामला... 
गत 9 फरवरी को एक प्रेमी जोड़ा अपनी कार में चॉकलेट-डे मनाने के लिए ईसेवाल पुल नहर पर आया था। रात 8 बजे मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों ने मोटरसाइकिल आगे खड़ा कर कार को रोक लिया और ईंट मारकर कार का शीशा तोड़ दिया था। लड़के से मारपीट कर उसे कार की पिछली सीट पर बैठा लिया और कार को सुनसान खाली प्लाट में ले गए। युवकों ने अपने साथियों को बुलाकर प्रेमिका से गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपियों ने प्रेमी से मारपीट की और उससे फिरौती मांगी। पीड़ित लड़के ने अपने दोस्त को फिरौती की रकम लाने के लिए फोन किया था।     
 

Suraj Thakur