शरारती तत्वों ने शताब्दी के सामने रेल ट्रैक पर रखे पत्थर, बड़ा हादसा टला
punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 07:58 AM (IST)
गोराया (मुनीश): वीरवार देर शाम गोराया-फगवाड़ा के मध्य में मौली स्टेशन के समीप रेल लाइनों पर शताब्दी के सामने ब्लास्ट की अफवाह फैलने के कारण पुलिस तंत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार शाम को गांव मौली के स्टेशन के समीप जब अमृतसर-दिल्ली शताब्दी ट्रेन वहां से गुजर रही थी तो ट्रेन के चालक को धमाके की आवाज सुनाई दी जिसने गाड़ी को तुरंत रोक दिया। स्टेशन पर ट्रेन चालक ने इसकी शिकायत की जिसके पश्चात तुरंत प्रभाव से सभी ट्रेनों को पीछे ही रोक दिया गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच अधिकारियों का कहना था कि शरारती तत्वों द्वारा रेल लाइनों पर पत्थर रख दिए गए थे जिसके कारण गाड़ी निकलते समय धमाका हुआ। सभी गाडिय़ों को रोकना पड़ा। इसके चलते करीब 1 घंटा 45 मिनट हावड़ा ट्रेन को गोराया स्टेशन पर रोका गया जिसके बाद गाड़ी रवाना हुई।