ऑनलाइन शिक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नव चेतना यूथ विंग ने किया सम्मानित

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 08:51 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) :  चंडीगढ़ रोड, मोती नगर स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में मुख्य अध्यापक सुखधीर सिंह सेखों और चेयरमैन विनीत भाटिया के नेतृत्व में कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अध्यापक सुखधीर सिंह सेखों ने बताया कि आर्थिक परेशानियों के बावजूद इन विद्यार्थियों द्वारा लगातार शिक्षा गतिविधियों में भाग लिया  जा रहा है और शिक्षा विभाग की  योजनाओं को  सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई जा रही है। मुख्य अध्यापक सुखधीर सिंह सेखों द्वारा नव चेतना यूथ विंग के अध्यक्ष आयुषी गुप्ता और मुदित अग्रवाल की सहायता से विद्यार्थियों को स्टेशनरी, बिस्कुट, चॉकलेट और पैकेज्ड फूड देते हुए सम्मानित किया गया। सुखधीर सिंह सेखों और चेयरमैन विनीत भाटिया ने बताया कि बच्चों को स्कूल के साथ जोडऩे और भविष्य में दाखिले बढ़ाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर शर्मिला रानी, मीनाक्षी साहनी, रितिका, गुरप्रीत कौर, इला, सीमा सपरा कृष्ण सिंह भी उपस्थित थे।
 

Vicky Sharma