नवजोत कौर सिद्धू ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 12:43 PM (IST)

बरनाला (कमलजीत): पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

बरनाला में एक एस.एस. रमसा के अध्यापक ने जब नवजोत कौर सिद्धू को फ़ोन करके रमसा अध्यापकों की तनख़्वाह 42000 रुपए से कम करके 15000 रुपए करने और अपने हालात बारे जागरूक करवाया तो मैडम सिद्धू ने कहा कि इस सरकार का थोड़ा समय ही बचा है और परमात्मा एक बार सरकार को जरूर मौका देगा। आगे बोलते नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि कैप्टन सरकार में नवजोत सिद्धू की कोई सुनवाई नहीं है।

उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू ने कैप्टन सरकार को बताया थी कि कैसे पंजाब को अमीर बनाया जा सकता है और यदि पंजाब सरकार के मंत्री ख़ुद पैसा खाना बंद कर दे तो पंजाब के पास पैसों की कमी नहीं रहेगी। अध्यापकों ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से एस.एस. रमसा अध्यापकों के लिए 20000 रुपए वेतन के रूप में आते हैं और पंजाब सरकार ने अपनी तरफ से तो क्या देना था बल्कि उसमें से 5000 रुपए सरकार ख़ुद ही रख रही है। 

Vatika