इमरान के न्यौते पर पाक जरूर जाएंगे सिद्धू:नवजोत कौर सिद्धू

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 12:39 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से आए बुलावे ने राजनीतिक गलियारे में नई चर्चा छेड़ दी है। पाकिस्तान की तरफ से 28 नवंबर को कॉरिडोर का नींव पत्थर रखा जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने दोस्त नवजोत सिद्धू को न्योता भेजा है। इमरान के बुलावे पर नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान जरूर जाएंगे। 

 इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह रास्ता बाबा नानक की मेहर के साथ खुलने जा रहा। इसके पीछे किसी का हाथ नहीं है। बता दें कि नवजोत कौर सिद्धू के बाद पाकिस्तान की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और सुषमा स्वराज को भी न्योता मिला था। पर विदेश मंत्री  ने अपने पूर्व कार्यक्रमों का हवाला देते हुए पाक जाने से मना कर दिया है। उनकी जगह केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल तथा हरदीप सिंह पुरी  शामिल होंगे। 

swetha