पंजाब के केबल माफिया को 2100 करोड़ का नोटिस जारीःसिद्धू

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 01:10 PM (IST)

चंडीगढ़: स्थानीय निकाय मंत्री  नवजोत सिंह सिद्धू ने सर्विस टैक्स की चोरी पर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि'डायरैक्टर जनरल आफ जी.एस.टी. इंटेलिजेंस'ने पंजाब में केबल माफिया को 2100 करोड़ रुपए के नोटिस भेजे हैं।PunjabKesari

उन्होंने बताया कि पंजाब फास्ट-वे की जांच के बाद उसके मालिक को 303 करोड़ और 19 करोड़ का नोटिस जारी किया गया है। वहीं उसके सी. ए. राजेश महरू को हटाने के लिए कहा गया है। इसके इलावा सर्विस टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकल आप्रेटरों को 336 करोड़ के नोटिस भेजे हैं। नवजोत सिद्धू ने कहा इन नोटिसों से टैक्स सर्विस विभाग को जो रकम मिलेगी, उसमें से 62 प्रतिशत पंजाब सरकार को मिलेगी। PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News