सुखबीर बादल सिख कौम का गद्दार: सिद्धू

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 05:07 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू ने आज अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें सिख कौम का गद्दार कहा है। सिद्धू ने कहा कि जब अकाली दल की सरकार होती है तो उन्हें 84 के दंगे याद नहीं आते।

कुर्सी जाते ही अकाली सिख विरोधी दंगों को लेकर ड्रामे शुरू कर देते हैं। सिद्धू ने कहा कि टकसाली अकाली नेताओं को पार्टी से नहीं बल्कि सुखबीर और उनके साले मजीठिया से परेशानी है। सुखबीर सिख कौम के प्रति अगर इमानदार है तो रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब दें। उन्होंने कहा कि सुखबीर बताएं कि उसने डेरा मुखी को माफी क्यों दी?


सिद्धू ने यहां एक प्रैस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए कहा कि अकाली दल अब केवल सुखबीर और मजीठिया की पार्टी बनकर रह गया है। उन्होंने प्रकाश सिंह बादल से सवाल किया कि वह सुखबीर और मजीठिया के पास अकाली दल को खत्म करने के लिए किए जा रहे कार्यों पर चुप क्यो है?

Vatika