गुरुपर्व से पहले हर हाल में तैयार होगा करतारपुर साहिब कॉरीडोर : सिद्धू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 08:55 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): श्री करतारपुर साहिब कॉरीडोर पर पाकिस्तान की तरफ से काम तेजी से चल रहा है और भारतीय सीमा में काम शुरू नहीं होने के विवाद पर पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि जो लोग नैगेटिव बोल रहे हैं, उन्हें बोलने दें।

इतना है कि अड़चनों के बावजूद श्री करतारपुर साहिब कॉरीडोर श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से पहले-पहले हर हाल में पूरा हो जाएगा। सिद्धू ने कहा कि सिख कौम के इतने बड़े काम में जो कोई भी रोड़े अटकाएगा, उसका मूल्य ‘कक्ख’ भी नहीं रहेगा और जो कोई भी ‘तिनका मात्र’ भी इस काम में सहयोग देगा, उसे बाबा नानक के घर से हर मुराद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान वाली साइड कॉरीडोर पर काम शुरू हो चुका है और सूचना मुताबिक सड़कों और अन्य निर्माण का काम 15 फीसदी पूरा भी हो चुका है, लेकिन हमारे देश में भी काम रुका हुआ नहीं है। केंद्र सरकार की प्लान को कन्फर्मेशन मिलते ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा और साथ ही डेरा बाबा नानक डिवैल्पमैंट का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

swetha