1.42 लाख किसानों का 1009 करोड़ रुपए का कर्ज माफ होगा: सिद्धू

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 08:17 AM (IST)

अमृतसर(नीरज, कमल): जिला प्रशासन की तरफ से गुरु नानक स्टेडियम में करवाए गए गणतंत्र दिवस समागम के दौरान मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अमृतसर, लुधियाना, पटियाला व जालंधर में 4572 करोड़ रुपए की लागत से नहरी पानी पीने के लिए दिया जाएगा। कर्ज माफी योजना की बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि अभी तक सवा 4 लाख किसानों का 3452 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जा चुका है और 1.42 लाख किसानों का 1009 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जा रहा है।

प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए चलाए जा रहे अभियान की बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि डी.सी. कमलदीप सिंह संघा के प्रयासों से किसानों को जागरूक किए जाने के चलते हवा की गुणवत्ता में 13 प्रतिशत सुधार हुआ है, जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो 3500 के करीब युवाओं को स्वयं रोजगार के काबिल बना चुका है और 1800 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के तहत 55 हजार लोगों को अलग-अलग योजनाओं का लाभ दिया गया है।

swetha