नवजोत सिद्धू ने बिजली समझौतों पर फिर किया टवीट, बताया कैसे मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली

punjabkesari.in Monday, Aug 30, 2021 - 05:04 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से पंजाब में महंगे बिजली समझौतों के बारे में फिर ट्वीट किया गया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि पंजाब सरकार को पंजाब राज्य बिजली रेगुलेटरी कमीशन को तुरंत निर्देश जारी करने चाहिए। प्राइवेट बिजली प्लांटों को अदा किए जा रहे टैरिफ को जनता के लिए घटाया जाए, नहीं तो यह बिजली खरीद समझौतों को बेअसर और व्यर्थ कर देंगे।

नवजोत सिद्धू ने इन बिजली खरीद समझौतो को पूरी तरह रद्द करने के लिए नया कानून बनाने ख़ातिर एक दिन की बजाय 5-7 दिनों का विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है। सतलुज-यमुना लिंक पानी की बांट संबंधी समझौते को रद्द करने की तरह ही इस मीटिंग दौरान बिजली खरीद समझौतों को रद्द करने वाला कानून पास किया जा सकता है। पंजाब के बहुत से मुद्दे हैं, जो एक दिन के सत्र दौरान हल नहीं हो सकते।

नवजोत सिद्धू ने कहा कि इसके साथ जनरल श्रेणी समेत सभी घरेलू खपतकारों को 300 यूनिट बिजली मुफ़्त देने के साथ घरेलू दर घटा कर 3 रुपए प्रति यूनिट और उद्योगों के लिए 5 रुपए प्रति यूनिट करने संबंधी पंजाब सरकार को मदद मिलेगी। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही कांग्रेस सरकार को घेरते कहा कि आज-कल पंजाब में मुद्दों से भटकाने का मौसम चल रहा है। उनका मकसद पंजाबियों को दोबारा मुद्दों पर लाने का है क्योंकि पंजाब के कल्याण में ही सब का कल्याण है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak