सिद्धू व वड़िंग ने घेरा मान सरकार को, कहा- 'एक मौका  'आप' को, न दिन को बिजली न रात को'

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 05:35 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने पंजाब में बिजली संकट को लेकर 'आप' सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले एक मौका  'आप'  देने का नारा लेकर आई थी, लेकिन आज पंजाब में गंभीर बिजली संकट बन चुका है। पार्टी पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा, एक मौका  'आप' को, न दिन को बिजली, न रात को। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सांझा करते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा कि पंजाब में बिजली की भारी कटौती हो रही है और पी.एस.पी.सी.एल. अपने कर्मचारियों को एक नया सर्कुलर जारी कर किसानों को 2 घंटे से कम समय में बिजली उपलब्ध कराने के लिए कह रहा है।

गौरतलब है कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पावरकॉम) ने अप्रैल महीने में 27 में से 25 दिन आधिकारिक तौर पर कट लगाए हैं। पावरकॉम की दैनिक रिपोर्ट में यह कहा गया था। रिपोर्ट के अनुसार, पावरकॉम से बिजली की आपूर्ति 1 और 3 अप्रैल को छोड़कर सभी दिनों में मांग के अनुसार नहीं की जा सकी और पावरकॉम ने बिजली कटौती को ठीक करने के लिए लगाया है। दूसरी तरफ पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग ने  'आप' सरकार को घेरा। वड़िंग ने सी.एम. मान का कॉमेडी वीडियो शेयर किया। इसमें मान बिजली न आनेकी बात कह रहे हैं। राजा वड़िंग ने कहा कि पता नहीं चल रहा है कि सरकरा कौन चला रहा है सी.एम. मान या अरविंद केजरीवाल। अगर दिल्ली से फैसले होंगे तो फिर घबरा कर वापस लिए जाएंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini