भाजपा में जाने की अटकलों पर नवजोत सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, दो टूक दिया जवाब

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2024 - 04:05 PM (IST)

पटियाला: भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच नवजोत सिद्धू ने दो टूक में सीधा जवाब दिया है। सिद्धू ने कहा है कि वह कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा सकते। भाजपा में जाने की खबरों की चर्चा के बीच सिद्धू ने कहा कि वह इन अटकलों का जवाब टि्वटर पर दे चुके हैं। यह बात एक बार नहीं बल्कि हजारों बार खत्म कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सिवाय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उन्होंने मुझे हर जगह भेजा है लेकिन मैं जिद्दी हूं, उनके गुरु ने कहा है 'बांह जिनां दी पकड़िए सिर दीजिए बांह न छड्डिए।' सिद्धू 25 साल की राजनीति में कभी भी अपनी जुबान से नहीं फिरे हैं।

क्या कहा ट्विटर पर ?

हाल ही में अपने एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) पर सिद्धू ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा कि आप मुझे जेल भेज सकते हो, धमकी देकर डरा सकते हो, मेरे सभी वित्तीय खाते ब्लॉक कर सकते हो लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के प्रति मेरी प्रतिबद्धता न तो एक इंच भी पीछे हटी है और न ही पीछे हटेगी। इससे साफ है कि सिद्धू ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila