NGT पहुंचे Navjot Sidhu ने दायर की याचिका, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 06:39 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने अवैध माइनिंग को लेकर याचिका दायर की है। मिली खबर के अनुसार नवजोत सिद्धू रोपड़ सहित पूरे पंजाब में हो रही अवैध माइनिंग को लेकर आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक याचिका भी दायर की, जिसमें अवैध माइनिंग के पीछे जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने व अवैध माइनिंग पर पहल के आधार रोक लगाने के लिए कहा है।


 

बताया जा रहा है कि इस याचिका पर सुनवाई सोमवार को है। इस संबंधी जानकारी नवजोत सिद्धू ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोपड़ में अवैध माइनिंग बड़े स्तर पर हो रही है। बड़ी संख्या में माइनिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है और क्रशर चल रहे हैं। इन पर रोक लगानी चाहिए। 

नवजोत सिद्धू ने कहा कि रोपड़ में हो रही अवैध माइनिंग का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंचा था। इस दौरान वहां के अधिकारियों को कोर्ट में तलब किया गया था, लेकिन रोपड़ की पुलिस व जिला प्रशासन दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। सिद्धू ने अपने याचिका में ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट में रोपड़ में अवैध माइनिंग मामले में सुनवाई हुई थी। उस दौरान कोर्ट में कहा गया  कि रोपड़ सहित पूरे पंजाब में अवैध माइनिंग हो रही है। इस मामले में शामिल अधिकारियों की प्रॉपर्टियों की जांच की जाएगी और इस मामले में ईडी को भी शामिल किया जाएगा। इस सुनवाई दौरान सुप्रीम कोर्ट कहा कि पहले रोपड़ के मामले की जांच होगी उसके बाद हर जिले की जांच की जाएगी।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini