कोरोना वायरस के खौफ के बीच जरूरतमंदों की सहायता के लिए फील्ड में उतरे सिद्धू

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 11:45 AM (IST)

अमृतसरः कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन और पंजाब में कर्फ्यू के मद्देनजर मुसीबतों का सामना कर रहे आम जनता की मदद के लिए कांग्रेस के तेज तर्रार नेता व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू 9 माह के एकांतवास के बाद आगे आएं है।  उन्होंने अपने विधानसभा हलका पूर्वी के जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने की कवायद में होलसेल करियाना के दुकानों से सामान खरीदा। वह पार्षदों की टीम के जरिए राशन जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे। इस दौरान सिद्धू ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। सिद्धू ने शहीदां साहिब गुरुद्वारे के पास स्थित संगत स्टोर और मजीठ मंडी स्थित लुगानी इंटरनेशनल ट्रेडर्स को राशन की पैकिंग का जिम्मा सौंपा है।  

PunjabKesari

सिद्धू के करीबियों की माने तो 20 हजार परिवारों को वह राशन मुहैया करवाएंगे। उनके पहले टारगेट पर वार्ड नंबर 23, 24 व 25 की स्लम आबादियां रहेगी। इसके साथ ही अन्य वार्डों के पिछड़े एरिया के पार्षदों व जनप्रतिनिधियों को भी वह राशन किट मुहैया करवाएंगे, ताकि वहां तक राशन पहुंच सके। उन्होंने अपने पार्षदों की टीम के साथ बैठक करते हुए उनको अपने स्तर पर जरूरतमंदों तक राशन व लंगर पहुंचाने के लिए कहा।  बता दें, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लंबे समय से बाद पंजाब में सक्रिय हुए हैं। पिछले दिनों सिद्धू ने एक वीडियो के माध्यम से उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते कहा था कि वह हार नहीं मानेंगे और पंजाब का हक मारने वालों की पोल खोलेंगे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News