करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के बॉर्डर से सिद्धू ने किए दर्शन,कहा सच्चे दिल से की अरदास व्यर्थ नहीं जात

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 02:56 PM (IST)

 बटाला(बेरी): पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेकर लौटे और वहां के सेना प्रमुख के साथ गले मिलने के बाद सुर्खियों में आए पंजाब के कैबनिट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू डेरा बाबा नानक के साथ लगती भारत-पाक सीमा पर पहुंचे। वहां उन्होंने पाकिस्तान स्थित गुरद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सरबत के भले के लिए अरदास की। इस अवसर पर प्रैस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि मेरी मां कहती थी कि अरदास में बहुत ताकत होती है। सच्चे मन से की अरदास कभी भी व्यर्थ नहीं जाती। 

करतारपुर साहिब का लांघा संगतों की धार्मिक भावनाओं के साथ जुड़ा है। इसलिए भारत सरकार को चाहिए है कि वह भी संगतों की भावनाओं का सतकार करते हुए करतारपुर साहिब के खुले लांघे हेतु पाकिस्तान की सरकार के साथ बातचीत करे। उनके माता-पिता भी वर्ष में एक बार गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों हेतु आते है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को इस मुद्दे पर सियासी रोटियां नहीं सेकनी चाहिए। सिद्धू ने कहा कि संगत द्वारा की गई अरदास बहुत असरदार होती है। 

swetha