श्री करतारपूर साहिब के दर्शनों के लिए रवाना हुए Navjot Sidhu, मीडिया के सामने कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2024 - 02:12 PM (IST)

गुरदासपुर: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू आज सुबह पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए रवाना हुए।

करतारपुर कॉरिडोर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह सरबत के भले की अरदास करने के लिए जा रहे है, यहां दो देशों की बात नहीं है, आज पूरी दुनिया में जंग का माहौल है और एक शांति और आपसी भाईचारे का संदेश लेकर वह जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस खुले कॉरिडोर में अभी और कुछ बढ़ाने की जरूरत है। बहुत से लोग, विशेषकर बुजुर्ग, जो श्री करतारपुर साहिब जाना चाहते हैं, लेकिन 20 डॉलर फीस या पासपोर्ट जैसी शर्तों के कारण नहीं जा सकते।

सरकारों को इसकी जिम्मेदारी उठाकर लोगों को दर्शन दीदार करवाने चाहिए। फिर ही यह रास्ता पूर्ण तौर पर खुल सकेगा।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  वाघा बॉर्डर के जरिए भारत-पाकिस्तान का व्यापार खोलना चाहते है, जिससे दोनों देश खुशहाल होंगे। 
 

Content Writer

Vatika