3 सदस्यीय कमेटी समक्ष पेश होने के बाद मीडिया सामने आए नवजोत सिद्धू, दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 01:51 PM (IST)

नई दिल्ली /चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में चल रहे क्लेश को खत्म करने के लिए हाईकमान की तरफ से बनाई गई समिति आगे पेश होकर नवजोत सिद्धू ने आज अपना पक्ष रखा। 3 सदस्यीय कमेटी के साथ मुलाकात के बाद नवजोत सिद्धू ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि समिति की तरफ से जो कुछ भी उनसे पूछा गया उन्होंने पूरी दलेरी और हर सवाल का जवाब दिया।

सिद्धू ने कहा कि ज़मीन फाड़ कर पंजाब के लोगों की आवाज़ बाहर आ रही है और इसी आवाज़ को वह हाईकमान तक पहुंचाने के लिए आज यहां आए हैं। सबसे बड़ी बात यह कि मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं। जो सच हैं मैं उसे समिति के सामने प्रकाशित करके आया हूृं, सच प्रताड़ित ज़रूर होता है परन्तु कभी हारता नहीं है।

सिद्धू ने कहा कि उन्होंने पंजाब के सच और हक की आवाज़ हाईकमान के सामने बुलंद तरीके से रखी है। पंजाब के हर नागरिक को हिस्सेदार बनाना है और हर पंजाब विरोधी ताकत को हराना है। आखिर में सिद्धू ने कहा कि जित्तेगा पंजाब, जित्तेगी पंजाबियत और जित्तेगा हर पंजाबी।

Content Writer

Vatika