Cancer से जूझ रही पत्नी के लिए Navjot Sidhu ने की Post, तस्वीर भी की शेयर
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 02:38 PM (IST)
चंडीगढ़: कैंसर की भयानक बीमारी से जूझ रही डॉ.नवजोत कौर सिद्धू के लिए पति नवजोत सिद्धू ने भावुक पोस्ट की है।
Her second chemotherapy… fighting with a gritty resolve … submitting to Waheguru ‘s will !!! Thanks a million to all those who are praying for her speedy recovery 🙏 pic.twitter.com/rz0CDu3nLK
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 3, 2023
पत्नी की दूसरी कीमोथेरेपी की तस्वीर शेयर करते सिद्धू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, वाहेगुरु की रजा को मान कर वह दृढ़ संकल्प के साथ लड़ रही है...उन सबका लाख-लाख धन्यवाद जो उसके जल्द स्वास्थ्य होने के लिए अरदास कर रहे है।
आपको बता दें कि डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को दूसरे स्टेज का कैंसर है, इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर मार्च महीने में दी थी। जिसके बाद उनकी अस्पताल में सफल सर्जरी भी हुई, अब उनकी दूसरी कीमोथेरेपी की गई है।